ठाकुरगंगटी के माल मंडरो स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में खाटू श्याम जन्मोत्सव की तैयारियां शुक्रवार तक पूरी कर ली गयीं. कार्यक्रम के लिए भव्य पंडाल सजाया गया है और पूजा का विधिवत आयोजन भी प्रारंभ कर दिया गया है. इस आयोजन की जानकारी देते हुए कमेटी के व्यवस्थापक ललन कुमार जायसवाल और उत्तम भगत ने बताया कि दुर्गा मंदिर परिसर में पहली बार इस प्रकार का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
विधिवत पूजन और निशान यात्रा
ललन कुमार और उत्तम भगत ने बताया कि दिन में खाटू श्याम का पूजन कार्यक्रम किया जाएगा, जिसका संचालन बिहार के पूर्णिया के पंडित तिवारी बाबा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा. पूजन से पूर्व मंदिर परिसर से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे गांव का भ्रमण करेगी और श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ाएगी. संध्या में कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिए कोलकाता और बंगाल के कलाकारों की ओर से भव्य झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी, जो अद्भुत दृश्य पेश करेंगी. रात्रि में इसी परिसर में भक्ति जागरण का आयोजन भी बंगाल के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरे परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है. मंदिर और पंडाल को फूलों एवं लाइटिंग से सजाया गया है. आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूरे गांव के युवाओं ने भी सक्रिय योगदान दिया है. पहली बार इस प्रकार का आयोजन होने से पूरे गांव में उत्सव और खुशी का माहौल बना हुआ है. आयोजक उम्मीद कर रहे हैं कि कार्यक्रम में दस हजार से अधिक लोग शामिल होकर इसका आनंद लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

