गोड्डा-पोड़ैयाहाट रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम की है. मृतक का नाम पंकज कुमार मांझी (19 वर्ष) पिता पप्पू कुमार मांझी बताया जाता है. मृतक भाई में सबसे बड़ा था. बीती शाम पथरगामा के फुलवड़िया से गोड्डा आया तथा यहां से ट्रेन पकड़ कर बाहर काम करने जा रहा था. मृतक अपने नानी घर में रहता था. लेकिन मूलत: बांका जिले का रहने वाला था. उसके परिवार के अन्य सदस्य बांका में ही रहते हैं. मृतक पंकज कुमार मांझी का दोनों पैर गोड्डा से दुमका जाने वाले पैसेंजर ट्रेन से कट गया था. कटने के बाद युवक को घायल अवस्था में ही इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान युवक की जान चली गयी. हालांकि इस बीच मृतक के नाना को इसकी सूचना हो गयी थी. मृतक के नाना भी अस्पताल पहुंच गये थे. उन्होंने ही बांका में परिजनों को सूचित किया. घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को मृतक के अन्य परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी सिलय गोप द्वारा शव का पंचनामा किया गया, जिसके बाद पोस्टमॉर्टम् हुआ. परिजन शव को बांका ले गये. इस मामले में पुलिस ने बताया कि नाना का फर्द बयान लिया गया है. फर्द बयान को पोड़ैयाहाट भेज दिया जाएगा.
लेटेस्ट वीडियो
गोड्डा के पोड़ैयाहाट में ट्रेन से कटकर बांका के मजदूर की मौत
बांका जाने के दौरान गोड्डा-पोड़ैयाहाट रेलखंड पर हुई घटना
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
