गोड्डा जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड क्षेत्रों में शनिवार को देवोत्थान एकादशी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मंदिरों और घरों में भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी, जबकि बाजारों में विशेष चहल-पहल देखी गयी. शहर के विभिन्न स्थानों जैसे कारगिल चौक, एसडीएम आवास के सामने, मेला मैदान के समीप और साप्ताहिक हाट में गन्ना, सिंघाड़ा, शकरकंद सहित पूजा सामग्री की बिक्री जोर-शोर से हुई. श्रद्धालुओं ने स्नान-दान कर व्रत रखा और घरों में भगवान विष्णु की पूजा की. तुलसी और शालीग्राम का विवाह भी देर शाम संपन्न हुआ. पर्व के कारण गन्ने और शकरकंद की मांग काफी बढ़ गयी थी. दुकानदारों ने इन वस्तुओं को ऊंचे दामों पर बेचा. गन्ना 30-40 रुपये और शकरकंद 40-50 रुपये प्रति किलोग्राम में उपलब्ध था. फुटपाथों पर हल्दी, अदरक, कंदमूल, आंवला और अन्य पूजा सामग्री की दुकानें भी सजी हुई थीं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु चार माह की योग निद्रा के बाद इसी एकादशी को जागते हैं. इसलिए इस दिन व्रत और पूजा को अत्यंत फलदायी माना जाता है. सुबह से ही घरों में साफ-सफाई और त्योहार की तैयारियां शुरू हो गयी थीं. इस पर्व के साथ ही विवाह और अन्य शुभ कार्यों के मुहूर्तों की भी शुरुआत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

