12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा के बाजार में बरसे धन, 62 करोड़ का कारोबार

धनतेरस. इलेक्ट्राॅनिक्स, फर्नीचर, बर्तन, आभूषण दुकान दिखे गुलजार, वाहनों की जमकर हुई खरीदारी

गोड्डा. गाेड्डा जिले में धनतेरस के दिन बाजार पर जमकर धन बरस रहे थे. इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, बर्तन और आभूषण की दुकानें ग्राहकों से गुलजार दिखी. वहीं दोपहिया व चारपहिया वाहनों की भी जमकर खरीदारी हुई. देर शाम तक बाजार में ग्राहकों की भीड़ दिखी. जिले में तकरीबन 62 करोड़ का कारोबार हुआ है. इस बार सबसे ज्यादा बाजार दोपहिया बाइक के बाद ऑटोमोबाइल सेंगमेंट का रहा है. वहीं ट्रक व व्यवसायिक वाहनों के अलावा फर्नीचर तथा इलेक्ट्राॅनिक्स के भी बाजार बेहतर बताया जा रहा है, जबकि पिछले साल की तुलना में सर्राफा बाजार में सोना व चांदी की हालत पिछले साल से कमजोर रही. इस बार जीएसटी में आयी गिरावट की वजह से कारोबार बेहतर बताया जा रहा है. दोपहिया वाहनों में हीरो का बाजार सबसे बेहतर बताया गया है. इसमें सबसे ज्यादा बाइक हीरो ने बेचा है. मेसर्स टेकरीवाल के फर्म में सभी सेक्टर में इस बार पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा का कारोबार हुआ है. वहीं बाइक में वंश होंडा के बाद टीवीएस, बजाज, यामाहा व बुलेट शो-रूम रहा. किस मद में कितना काराेबार बाइक: 12-13 करोड़ कार: 15 करोड़ बड़े वाहन :10 करोड टोटो व ओटो : 08 करोड ट्रक व हाइवा : 08 करोड फर्नीचर : 02 करोड इलेक्ट्राॅनिक्स : 02 करोड सोना व चांदी :1.50 करोड बर्तन :50 लाख मोबाइल : 50 लाख पिछले वर्ष 50 करोड़ का हुआ था कारोबार बाजार में खरीदारों की भीड़ के पीछे इस बार माॅनसून का बेहतर रहना व खरीफ फसल के उत्पादन में स्थान की वजह से गांव में भी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं जीएसटी में मिली छूट का भी असर बाजार पर देखने को मिला. दैनिक उपयोग के सामानों की कीमतों में कमी देखी गयी. पिछले साल गोड्डा का धनतेरस बाजार करीब 50 करोड़ का कारोबार हो पाया था. इस बार 12 करोड़ की अतिरिक्त खरीदारी हो पायी है. सबसे बडा कारण गोड्डा में उद्योग से लेकर सड़क, रेल व अन्य बडे़े विकास कार्य का धरातल पर उतरना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel