12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धा, आस्था और परंपरा के संग मंगलवार को उमड़ा भक्तों का सैलाब

मां काली की आराधना में डूबा रहा गोड्डा

दीपावली की रात जहां घर-घर दीपों की रोशनी बिखरी रही, वहीं उसी रात से गोड्डा जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में मां काली की पूजा-अर्चना का शुभारंभ हो गया. मंगलवार को शहर के विभिन्न काली मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कारगिल चौक स्थित बड़ी काली मंदिर, जयप्रकाश नगर के बमकाली मंदिर, गंगटा चौक, चपरासी मुहल्ला, रामनगर व कर्पूरी नगर के काली मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गयी. श्रद्धालुओं, विशेषकर महिलाओं ने मां काली की पूजा कर खोईछा भरा और मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की.

बड़ी काली मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, बाजारों में भी रही चहल-पहल

कारगिल चौक स्थित प्रसिद्ध बड़ी काली मंदिर में मां के दर्शन हेतु दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे. यहां देर रात तक पूजा और दर्शन का क्रम चलता रहा. मंदिर परिसर के आसपास लगे मेले में चाट, मिठाई, चौमिन आदि की दुकानों पर बच्चों और महिलाओं की खासी भीड़ देखी गयी. श्रद्धा और परंपरा के अनुरूप मंगलवार को मां काली को भेंट स्वरूप 150 से अधिक बकरों की बलि दी गयी. श्रद्धालुओं ने बताया कि मां काली को मनोकामना देवी माना जाता है और मांगी गयी मन्नतें शीघ्र ही पूरी होती हैं. बलि के साथ-साथ मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा की गयी. मंगलवार की सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में खोईछा भरने की परंपरा निभाने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ देखी गयी. भक्तों ने मां से आशीर्वाद लिया और अपने परिवार की खुशहाली की कामना की.

शांति और सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती

भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख मंदिरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो सका. बड़ी काली समेत अन्य प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार की देर शाम किया जाएगा. इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने मां से विदाई लेते हुए फिर अगले वर्ष दर्शन की कामना की. गोड्डा में काली पूजा एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और परंपरा की मिसाल बनकर सामने आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel