प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी प्रखंड के देवघर चौक कुर्पटी खेल मैदान में शहीद श्रवण उरांव के शहादत दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया. पहले दिन चपरी और समदा के बीच मैच हुआ, जिसमें समदा ने तीन गोल कर अपनी टीम को विजयी बनाया. इसके बाद चांदचक ने एफसी चकला को एक गोल से, नीलमणि ने भागलपुर को दो गोल से और सब्जी मंडी ने बाराहाट को एक गोल से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. शुभारंभ मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने शहीद श्रवण उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. उन्होंने शहीद की समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें नमन किया और झंडोतोलन किया. मंत्री ने कहा कि वीर शहीद जवान हमारे दिल में हमेशा बसे रहेंगे. उनकी याद में प्रतिमा स्थल को विकसित किया जायेगा. उन्होंने परिसर में ग्रिलिंग और लाइटिंग के माध्यम से इस स्थल को सजाने और संवारने का भी वादा किया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने क्षेत्रीय विकास कार्यों का भी उल्लेख किया, जिसमें डिग्री कॉलेज का निर्माण, भगैया के मानिकपुर में नेचुरल बायो डायवर्सिटी पार्क, हर माता-बहनों को मैया सम्मान योजना के तहत राशि, सिंचाई क्षेत्र में भौरा बराज परियोजना और जगह-जगह चेकडैम शामिल हैं. मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर, प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो, शहीद की धर्मपत्नी निर्मला देवी, मिहिर महतो, गुड्डू प्रसाद महतो, रामास्वामी अंतर्यामी, आयोजक समिति के अध्यक्ष राजू कुजूर, निर्मल कुजूर, राहुल एक्का, ईश्वर एक्का, राजकुमार कुजूर, राजीव रंजन महतो, संतोष कुजूर, रामनाथ उरांव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

