प्रभात खबर टोली, गोड्डा/धनबाद :
झारखंड आंदोलन से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता ताला बास्की (60 वर्ष) की बुधवार की देर रात अज्ञात हमलावर ने सोये अवस्था में गोली मार दी. इस गोलीबारी में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. ताला बास्की राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के राजापोखर गांव के रहनेवाले हैं. घटना बुधवार की देर रात तकरीबन 2 बजे की बतायी जाती है. ताला बास्की को रीढ़ की हड्डी के समीप गोली लगी है. रिश्ते में भाभी पूर्व जिप सदस्य सलोमी मुर्मू के अनुसार, वे अपने घर के आंगन में सो रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. इसके बाद हमलावर भाग निकले. घायल ताला बास्की को उपचार के लिए गोड्डा सदर अस्पताल लाया गया. साथ ही पुलिस को सूचना दी गयी. गोड्डा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. अभी एसएनएमएमसीएच धनबाद में एसआइसीयू में भर्ती कर ताला का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, उसकी स्थिति बेहतर है.गांव में बारातियों के बीच आपस में हुई थी मारपीट
सलोमी मुर्मू ने बताया कि गांव में बारात आयी थी. बारात सुंदरपहाड़ी के तिलाबाद गांव से आयी थी. कुछ कारण से बारातियों में आपस में मारपीट में हो गयी. ऐसे में गोली किस ओर से चली यह पता किसी को नही हैं. वहीं धनबाद में ताला बास्की के भाई झामुमो नेता जर्मन बास्की व पत्नी पक्लू मरांडी ने बताया कि घटना के समय घर के पास एक शादी समारोह चल रहा था. गाना बज रहा था. इस वजह से गोली की आवाज समारोह के शोर में दब गयी. किसी को इसका पता नहीं चला. कुछ देर बाद जब ताला दर्द से कराहते हुए चिल्लाए, तब उनकी पत्नी ने भाई को सूचना दी और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना के बाद गोड्डा पुलिस रेस, खुद ताला को लेकर पहुंची धनबाद
गोलीकांड की घटना की जानकारी मिलते ही गोड्डा पुलिस देर रात से ही रेस हो गयी. पुलिस इंस्पेक्टर विष्णुदेव चौधरी सहित राजाभिट्ठा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घर के आसपास के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की. गोली चलानेवालों की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए गोड्डा पुलिस स्वयं ताला बास्की को धनबाद अस्पताल लेकर पहुंची. इससे पहले ही सरायढेला थाना प्रभारी व मजिस्ट्रेट अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के साथ मौजूद थे. अस्पताल के वरीय डॉक्टर ताला बासकी के इलाज के लिए खुद मौजूद थे.
कोट
गोली चलाने वालो की पहचान अब तक नहीं हो पायी हैं. पुलिस पता कर रही है. गांव में बारात आयी थी. लेकिन गोली कौन चलाया, इसका पता नहीं चल पाया हैं. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.
-निर्मल कुमार मंडल, थाना प्रभारी, राजाभिट्ठाहाइलाइट्स
गंभीर हालत में धनबाद एसएनएमएमसीएच में भर्ती, पुलिस ने शुरू की जांचगोड्डा के राजाभिट्ठा थानांतर्गत राजापोखर गांव की घटना
तसवीर-21 धनबाद के लिये ले जाते ताला बास्की, 22 गांव में मौजूद इंस्पेक्टर व अन्य.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है