राहा गांव के अजमतुल्ला मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच प्रतिनिधि, बसंतराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राहा गांव के अजमतुल्ला खेल मैदान में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बसंतराय-11 बनाम विश्वासखानी के बीच खेला गया. टाॅस जीत कर बसंतराय एलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 112 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी बिस्वास खानी टीम नौ ओवर में महज 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस तरह से बसंतराय टीम ने 40 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मुकाबला के मैन ऑफ द मैच उज्जवल कुमार बने और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी उज्ज्वल कुमार को दिया गया. विजेता टीम को नकद राशि 15 हजार और कप मंत्री संजय प्रसाद यादव के बड़े सुपुत्र रजनीश यादव, जिप सदस्य मो एहतेशामुल हक और पूर्व प्रमुख नूर मोहम्मद ने दिया. उप-विजेता टीम को 10 हजार की राशि अब्दुल रज्जाक और मो माहिर ने दिया. मैन ऑफ द सीरीज रहे उज्ज्वल कुमार को रेंजर साइकिल आजाद स्पोर्ट्स एनड यूथ क्लब के केंद्रीय अध्यक्ष सुलेमान जहांगीर आजाद और मो तबरेज के हाथों पुरस्कार दिया गया. जिप सदस्य मो एहतेशामुल हक ने कहा कि 10 वर्षों से क्षेत्र का शोषण किया गया है. एक-एक करके सभी विकास कार्यों को पूरा किया जायेगा. इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारे की मिशाल कायम होती है. रजनीश यादव ने कहा कि गोड्डा विधानसभा में 10 सालों से जो दीमक लगा है. साफ करने में समय तो लगेगा ही. दो साल के अन्दर अजमतुल्ला खेल मैदान को स्टेडियम का रुप दिया जायेगा. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि क्रिकेट खेल हो या अन्य प्रकार का खेल हो यह खुशी और मनोरंजन लेकर आती है. इस तरह के खेल से आपसी प्रेम और विश्वास को बढ़ावा मिलता है. पूर्व प्रमुख नूर मो ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. खेल में हार-जीत होती रहती है. मौके पर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अवधेश यादव, मुखिया आलमगीर, पंसस इंतेजार आजाद, मुख्तार आलम, मो मुस्तफा कमेटी के सदस्य इंजीनियर आरिफ बिस्मिल, जिबरइल आलम, इंतेसार आलम, तनवीर आलम, सज्जाद, नईम बिस्मिल, मेहरान आलम, मो युसूफ, आरीफ माही, शहनवाज, गुलफराज, फैजल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है