मेहरमा प्रखंड कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तहत अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर कोऑपरेटिव लिटरेसी कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ अभिनव कुमार, डीडीएम नाबार्ड नूतन राज, एआरसीएस उपेंद्र कुमार यादव और कोऑपरेटिव बैंक ललमटिया शाखा के शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार उपस्थित थे. कैंप के दौरान मेहरमा व ठाकुर गंगटी के डीडीएम ने पैक्स समितियों को धान अधिप्राप्ति, बीज वितरण, खाद उपलब्धता और कृषि ऋण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. किसानों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं से जोड़ने और डिजिटलाइजेशन के लाभ समझाने पर विशेष जोर दिया गया. डीडीएम ने कहा कि सभी पैक्स पहले ही डिजिटलाइजेशन के तहत आए हैं, इसलिए किसानों को इसके उपयोग और लाभ के प्रति जागरूक करना आवश्यक है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारिता के महत्व को रेखांकित करना और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित करना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

