सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के तसरिया गांव में उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा नकली शराब बनाने के कारोबार का एक बार फिर भंडाफोड़ किया गया हैं. इस बार भी विभाग ने भारी मात्रा में स्पिरिट व नकली शराब बनाने का समान आदि बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरपहाड़ी के तसरिया गांव में एक अर्धनिर्मित मकान में यह धंधा चल रहा था, जिसकी सूचना उत्पाद विभाग को मिली. इसमें विभाग ने एक को चिह्नित भी किया है. हालांकि जिस समय छापेमारी की जा रही थी, वहां कोई भी नहीं आया. उत्पाद विभाग ने वहां से तकरीबन 80 लीटर स्पिरिट, 45 लीटर तैयार शराब सहित भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का ढक्कन, शीशी, प्लास्टिक का जार आदि बरामद किया है. बताया कि जब्त शराब को बाहर में खपाये जाने की योजना थी. कहा कि होली में भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का कारोबार होता है. तैयार नकली शराब को हाट बाजार अथवा बिहार में खपाये जाने की योजना थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पकडा गया है.
दो दिन पहले साबेजोड़ा में जब्त किया गया था नकली शराब
जानकारी हो कि तकरीबन दो दिन पहले उत्पाद विभाग द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गायछांद पंचायत के साबेजोड़ा गांव में भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया गया था, जिसमें भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का समान भी बरामद किया गया था. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक नीलेश सिन्हा ने बताया कि होली को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है, ताकि नकली शराब का सेवन होली में लोग नहीं कर सके. इस मामले में केस दर्ज किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है