झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर मेहरमा स्थित गैस गोदाम फील्ड में प्रशासन और जनप्रतिनिधि टीमों के बीच एक रोमांचक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच का समय 20-20 मिनट का निर्धारित किया गया था. मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल प्रदर्शन किया और मध्यांतर तक स्कोर बराबरी पर रहा, जिससे दर्शकों में रोमांच बना रहा। मध्यांतर के बाद प्रशासन की टीम ने निर्णायक गोल कर जनप्रतिनिधि टीम को हराया. मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका अंबुज कुमार ने निभायी. इस खेल आयोजन ने झारखंड स्थापना दिवस के जश्न को और भी खास बना दिया. खेल को देखकर क्षेत्रीय जनता ने भी उत्साहपूर्वक टीमों का उत्साहवर्धन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

