मेहरमा प्रखंड स्थित सभागार में पूर्व निर्धारित तिथि पर दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिला से आये कॉर्डियोलॉजिस्ट अविनाश कुमार, डाटा ऑपरेटर तुषार वर्मा और सुपरवाइजर मंजू टुडू मुख्य रूप से उपस्थित थे. शिविर में आए दिव्यांगजन अपने आवेदन के साथ मांगे गये कागजात जमा करवा सकते थे. इस अवसर पर कुल 133 आवेदन प्राप्त हुए. जिन छह दिव्यांगों का प्रमाण पत्र ऑनलाइन नहीं था, उनके आवेदन रद्द कर दिये गये और उन्हें प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने की प्रक्रिया पूरी करने की जानकारी दी गयी. जिला से आये कॉर्डियोलॉजिस्ट ने बताया कि दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए एडीपी योजना के अंतर्गत मूल्यांकन शिविर क्षेत्रीय विपणन केंद्र, रांची और भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर हेडक्वार्टर द्वारा आयोजित किया जाएगा. पूर्व में आयोजित शिविर में लाभुकों की उपस्थिति कम होने के कारण पुनः यह आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से प्राप्त सभी आवेदन जिला स्तर पर सुपुर्द कर दिए जाएंगे. दिव्यांगजन द्वारा आवेदन में मांगी गयी सहायता, जैसे कृत्रिम अंग, जल्द ही उन्हें प्रदान की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

