गोड्डा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21, शिवाजी नगर स्थित भतडीहा दुर्गा मंदिर के सामने सोमवार को पांच दिवसीय श्री राम चरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ. यज्ञ का उद्घाटन गोड्डा के पूर्व विधायक अमित कुमार मंडल, पूर्व सैनिक उमेश शर्मा, सुभाष दुबे, सुनीता मेहता और शिव शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. यज्ञ के पहले दिन आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी यादवेन्द्रानंद जी महाराज ने मानव जीवन के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि मानव शरीर प्रकृति का अद्भुत उपहार है, जो केवल भौतिक संरचना नहीं, बल्कि चेतना, संवेदना और बुद्धि का संगम है. मनुष्य अपने शरीर के माध्यम से धर्म, भक्ति, सेवा और मुक्ति का मार्ग अपना सकता है. शरीर केवल भोग विलास के लिए नहीं, बल्कि ब्रह्मज्ञान और आत्मसाक्षात्कार के लिए प्राप्त हुआ है. मंचासीन साध्वी सुनीता भारती जी और गायिका साध्वी सरिता भारती जी के साथ गायक गोपाल जी के सुमधुर भजनों ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया. कार्यक्रम के व्यवस्थापक स्वामी सदानंद जी महाराज ने बताया कि यज्ञ नगरवासियों के सहयोग से 10 से 14 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से संध्या 4 बजे तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

