जदयू युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद हारुन रशीद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ. राजवर्धन आजाद से राजमहल हाउस में भव्य स्वागत किया. इस दौरान गोड्डा जिला के सांगठनिक कार्यों की जानकारी विधान परिषद सदस्य को दी गयी. मौके पर मोहम्मद हारुन रशीद ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों और पंचायत स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. विशेष रूप से युवाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में किये गये विकास कार्यों से अवगत कराकर जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गोड्डा जिला की तीनों विधानसभा सीटों पर जदयू अपनी दावेदारी पेश करेगी. कार्यक्रम में जदयू के जिला युवा सचिव चंद्रिका प्रसाद राम, उपाध्यक्ष मोहम्मद इबादत अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद असलम अंसारी, बोआरीजोर युवा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम अंसारी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना देवी, संतोष कुमार, रोहित कुमार, पवन कुमार, कैलाश मंडल, सुलेखा कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

