महागामा प्रखंड के करनू पंचायत अंतर्गत डकैता गांव में बीती रात तेज आंधी-तूफान में एक मकान पर क्षतिग्रस्त हो गया. इस संबंध में पीड़ित मकान मालिक धीरेंद्र सोरेन ने बताया कि बीती रात अचानक आये आंधी में घर पर एक खजूर का पेड़ गिर गया, जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी चपेट में आने से एक गाय और एक बकरी की मौत हो गयी. हालांकि घटना में घर के सदस्य बाल-बाल बच गये. घटना के बाद पशुपालन विभाग के चिकित्सा टीम द्वारा जांच की गयी. पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए लिखित आवेदन सीओ को दिया है. पंचायत के मुखिया राजेंद्र टुडू ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद सभी जरूरी सहायता प्रदान की जाएगी. इधर क्षेत्र में देर रात आये आंधी से महागामा बाजार में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कई जगह तार व पोल गिर गये थे, जिसके बाद यह हाल रहा. वहीं पथरगामा में भी इसका असर रहा. पथरगामा बाजार में भी आंधी तूफान की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रही. सोमवार को आधे दिन बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है