महागामा. झारखंड स्थापना दिवस पर एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री वितरित की. कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा ने किया. हीरकरहरिया पंचायत और भांजपुर पंचायत के मोतीचक गांव में बच्चों को कॉपी, किताब, पेंसिल बॉक्स समेत अन्य सामग्री प्रदान की गयी. जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के उन बच्चों को प्रोत्साहित करना है, जो संसाधनों के अभाव में शिक्षा से दूर हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाती है. इसलिए समाज के सभी वर्गों को उनके सहयोग के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि गरीब बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता दें, उनके शैक्षणिक विकास में सक्रिय भूमिका निभायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

