पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में सोमवार की देर रात तक दीपावली का पर्व हर्षोल्लास, श्रद्धा और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया. लोगों ने अपने घरों, प्रतिष्ठानों और गलियों को दीपों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाकर वातावरण को रोशन कर दिया. शाम ढलते ही हर घर से दीपों की लौ उठी और बिजली की झालरों की चमक से पूरा बाजार व गांव जगमगा उठा. ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी के दीपक जलाकर और रंगोली बनाकर मां लक्ष्मी का स्वागत किया गया. घर-घर में महालक्ष्मी एवं भगवान गणेश की विधिवत पूजा की गयी. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने परिवारजनों के साथ मिलकर पटाखे छोड़े और आतिशबाजी का आनंद लिया. देर रात तक आकाश रंग-बिरंगी रोशनी से नहाता रहा. दीपावली के दिन सुबह से ही मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ देखी गयी. लोग एक-दूसरे के घर जाकर मिठाई बांटते और शुभकामनाएं देते नजर आये. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी हैप्पी दिवाली की गूंज सुनायी दी. पोड़ैयाहाट में दीपावली का यह पर्व एकजुटता, खुशी और समृद्धि के संदेश के साथ पारंपरिक श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

