15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा में बिजली कटौती से आमजन परेशान, तार झूलने और पोल बदलने के कारण बढ़ा संकट

बिजली विभाग की लापरवाही से शहर व ग्रामीण इलाकों में हो रही घंटों की अघोषित कटौती

गोड्डा शहरी क्षेत्र के सभी फीडरों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलने के बावजूद शहर और ग्रामीण इलाकों में लोग बिजली संकट झेल रहे हैं. इसका मुख्य कारण ट्रांसफॉर्मर लगाने, तार खींचने और पुराने पोल हटाकर नये पोल लगाने का कार्य है, जो ठंड के मौसम में कम खपत को देखते हुए प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार यह कार्य फरवरी 2026 तक पूरा होने का अनुमान है. बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा शटडाउन के दौरान भी समय का ध्यान नहीं रखा जा रहा. निर्धारित छह घंटे की जगह काम सात घंटे तक चलता है. शाम पांच बजे फीडर चालू कर बिजली आपूर्ति शुरू की जाती है. कई दिनों से बिना पूर्व सूचना के घंटों बिजली कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से पांच-छह घंटे पहले मोबाइल संदेश द्वारा सूचना देने का प्रावधान है, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली कंपनी के संवेदकों द्वारा लाइनों का मेंटेनेंस नहीं किया गया, जिसके कारण तार जर्जर होने के कगार पर हैं. कई मुहल्लों में एलटी लाइन के तार मात्र पांच से छह फीट की ऊंचाई पर झूल रहे हैं. इससे न केवल ई-रिक्शा प्रवेश नहीं कर पा रहे, बल्कि किसी बड़े हादसे का खतरा भी बना हुआ है. सही ऊंचाई 14 से 16 फीट होनी चाहिए. साथ ही सुरक्षा के लिए तारों के नीचे गार्डनिंग होनी चाहिए, ताकि टूटने पर तार जमीन पर गिरने से बचें. लोगों का कहना है कि लगातार चार घंटे से अधिक तार खींचने और पोल बदलने का कार्य किया जा रहा है, जबकि यह समय सीमित होना चाहिए. उपभोक्ताओं से नियमित शुल्क वसूलने के बावजूद बिजली विभाग की लापरवाही से जनता असंतुष्ट है.

उपभोक्ताओं ने तार लटकने की नहीं की शिकायत

गोड्डा शहर में बिजली के तार लटकने की शिकायत हमें आपके माध्यम से मिली है. अब तक लोगों ने सीधे कोई शिकायत नहीं दी थी. यदि किसी मुहल्ले में बिजली के तार लटक रहे हैं, तो जल्द ही उनकी मरम्मत और मेंटेनेंस कराया जाएगा. जहां तार बदलने की आवश्यकता होगी, वहां तार बदल दिए जाएंगे.

-राजेश मिश्रा, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, गोड्डाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel