पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय सभागार में डीएसओ अविनाश पूर्णेंदु ने प्रखंड के सभी पीडीएस विक्रेताओं के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक में एनएफएसए एवं ग्रीन कार्ड वितरण में कमी करने वाले डीलरों को कड़ी फटकार लगाते हुए इस माह से शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि यदि अपेक्षित प्रगति नहीं हुई तो कार्रवाई की जाएगी. बैठक में ई-केवाईसी की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. सभी डीलरों को निर्देश दिये गये कि सभी लाभुकों का ई-केवाईसी पूर्ण रूप से करायें. इसके साथ ही धोती, साड़ी, नमक सहित अन्य वस्तुओं के वितरण की स्थिति पर भी चर्चा की गयी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सख्त हिदायत दिया कि किसी भी स्थिति में वितरण में अनियमितता न हो. किसी शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. डीएसओ ने अयोग्य लाभुकों तथा राशन कार्ड के सत्यापन पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया और कहा कि सूची प्रखंड कार्यालय में जमा कराई जाए ताकि अयोग्य लाभुकों को हटाया जा सके. दुकानों को सुव्यवस्थित रखने, सूचना पट्ट और सभी प्रकार के पंजियों को अद्यतन रखने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौतम कुमार ठाकुर, डीलर विजय कुमार यादव, सुनील साह, अनंतराम ठाकुर, दिवाकर यादव, कई स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

