गोड्डा नगर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के कारोबार में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार कर नशे के काले धंधे का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार युवक मिलन कुमार पंडित उर्फ अभिषेक पंडित, शिवपुर मोहल्ला निवासी विजय पंडित का पुत्र है, जो गंगटा खुर्द स्थित एक किराये के मकान में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री और सेवन का अवैध कार्य संचालित कर रहा था. एसडीपीओ अशोक रविदास ने सोमवार को प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर सीओ हलधर कुमार सेठी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर आरोपी को पकड़ा गया. उसके पास से 69 ग्राम ब्राउन शुगर, 10 मोबाइल फोन और 2 लैपटॉप बरामद किये गये हैं. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
मोबाइल गिरवी रखकर लेते थे नशा
पुलिस के अनुसार, शहर के कई नौजवान ब्राउन शुगर के इस कदर लती हो चुके हैं कि वे अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप गिरवी रखकर नशा खरीदते थे. आरोपी मिलन पंडित न केवल नशे का सामान बेचता था, बल्कि ग्राहकों से गिरवी रखे सामान को कभी वापस नहीं करता था. पूछताछ में आरोपी ने नशे के नेटवर्क से जुड़े कई नामों का खुलासा किया है, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.पहले भी पकड़ा जा चुका है ब्राउन शुगर तस्कर
करीब बीस दिन पहले गुलजारबाग श्मशान घाट से भी पुलिस ने देवघर से जुड़े एक ब्राउन शुगर सप्लायर को गिरफ्तार किया था. हाल के दिनों में जिले में ब्राउन शुगर से जुड़े 3-4 बड़े मामले सामने आये हैं, जिससे इस अवैध कारोबार के फैलाव का संकेत मिलता है. ब्राउन शुगर का जाल अब गोड्डा शहर से गांवों तक फैल चुका है. शहर के गंगटा, गुलजारबाग, चपरासी टोला, साकेतपुरी, गोढ़ी, बाबूपाड़ा, शिवपुर, रौतारा जैसे मोहल्लों से लेकर कझिया नदी के किनारे कनपारा, और ककना, दियारा, नेमकोतरी, सरोतिया, बेलारी, हरिपुर, गरबन्ना, कठौन, चिलोना, पथरा जैसे गांवों तक ब्राउन शुगर का कॉरिडोर बन चुका है. स्थानीय ग्रामीणों में इस बढ़ते नशे के जाल को लेकर गहरी चिंता है. इस कार्रवाई में सीओ हलधर कुमार सेठी, नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली, पुलिस अवर निरीक्षक विनय कच्छप, भोलानाथ दास सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.शहर में ब्राउन शुगर के बढ़ते प्रचलन से युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर जा रही है. जल्द ही इससे जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
-अशोक रविदास, एसडीपीओB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

