पथरगामा प्रखंड के पीपरा पंचायत में शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के पंचायत कमेटी का विस्तार किया गया. झामुमो के पथरगामा प्रखंड सचिव विजय कुमार महतो की अगुआई में पीपरा पंचायत कमेटी का विस्तार किया गया. इस दौरान पीपरा पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मुर्मू की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के मौके पर जिला सचिव वासुदेव सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र मरांडी, प्रखंड कोषाध्यक्ष जावेद अकरम, पंचायत सचिव फादर सोरेन, पंचायत उपाध्यक्ष राजेंद्र महतो, उपाध्यक्ष अजय भारती, संयुक्त सचिव मुलेश्वर महतो, सदस्य दीपक महतो, विकासचंद्र महतो, रामजी सोरेन, सुरेंद्र सोरेन शशि कुमार मड़ैया, जफर अंसारी ने दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायी. साथ ही पंचायत के पंचायत अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव, दो संगठन सचिव व अन्य 16 सदस्यों का सांगठनिक विस्तार कर अनुमोदन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है