बोआरीजोर प्रखंड के लौहंडिया बाजार, श्रीपुर बाजार, बोआरीजोर एवं ललमटिया गांव में दीपावली पर्व हर्षोल्लास एवं पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया. ग्रामीणों ने अपने घरों को रंग-बिरंगी चाइनीज लाइटों व दीयों से सजाया और रात्रि में जमकर आतिशबाजी की. घर-घर दीप जलाकर भगवान गणेश एवं माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. पंडित उदय कांत मिश्रा ने बताया कि दीपावली केवल रोशनी का ही नहीं, बल्कि सौहार्द, समृद्धि और भाईचारे का पर्व है. यह पर्व हमें धर्म, सेवा और प्रकाश के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यता के अनुसार दीपावली के दिन भगवान राम के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या लौटने पर नगरवासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था. शास्त्रों के अनुसार यह पर्व अत्यंत शुभ माना गया है, क्योंकि इसी दिन माता लक्ष्मी एवं भगवान गणेश घरों में प्रवेश करते हैं और भक्तों को सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने मिलकर पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया. बाजारों व गलियों में भी रोशनी की चकाचौंध दिखी और हर ओर हैप्पी दीपावली की गूंज सुनायी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

