गोड्डा जिला मुख्यालय सहित पूरे गोड्डा जिले में सोमवार को दीपावली का पर्व श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक समरसता के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. रविवार सुबह से ही बाजारों में खरीदारी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. लोगों ने अपने घरों को सजाने के लिए दीये, झालरें, मोमबत्तियां, फूलों की मालाएं और पूजन सामग्री खरीदी. बच्चों में पटाखों को लेकर विशेष उत्साह देखा गया, वहीं मिठाइयों की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. शाम होते ही गोड्डा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के हर कोने में दीपों की जगमगाहट फैल गयी. घरों, मंदिरों और प्रतिष्ठानों में रंगोली और दीपों से सजावट की गयी. लोगों ने भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा कर सुख, समृद्धि और पारिवारिक कल्याण की कामना की. पूजा उपरांत लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर शुभकामनाएं दीं. बच्चों व युवाओं ने आतिशबाजी कर रात के अंधेरे को रंगीन रोशनी में बदल दिया. दीपों की कतारों से पूरा नगर क्षेत्र झिलमिलाता रहा. नगर परिषद द्वारा मुख्य सड़कों और चौराहों पर विशेष सजावट की गयी थी, जिससे नगर और अधिक आकर्षक दिखा. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर गश्ती की व्यापक व्यवस्था की गई थी, जिससे दीपावली का पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. समूचे जिले में यह पर्व श्रद्धा, उल्लास और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

