बुधवार को पथरगामा थाना मोड़ पर जिला परिवहन विभाग और पथरगामा पुलिस ने संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दो-पहिया और चार-पहिया वाहनों की सघन जांच की गयी अभियान में वाहनों के कागजात, डिक्की वाहन और हेलमेट की जांच की गयी. जिन बाइक चालकों के पास वाहन के आवश्यक कागजात नहीं थे या जो बिना हेलमेट वाहन चला रहे थे, उनके खिलाफ जिला परिवहन विभाग के कर्मियों द्वारा चालान काटा गया. इस संबंध में जिला परिवहन विभाग गोड्डा के कर्मी मिट्ठू कुमार मिश्रा ने बताया कि यह अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा कंचन भदोलिया के निर्देशानुसार आयोजित किया गया था. जांच अभियान में कुल 16 बाइक चालकों पर 25,000 रुपये का चालान काटा गया. मिट्ठू कुमार मिश्रा ने बताया कि जिन चालकों ने चालान की राशि जमा करने का पावती प्रस्तुत किया, उनके वाहन मुक्त कर दिए जाएंगे. अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करना और दुर्घटनाओं की संभावना को कम करना बताया गया. जिला परिवहन विभाग और पुलिस अधिकारी लगातार वाहनों के कागजात और हेलमेट नियमों की जांच कर रहे हैं, ताकि सड़क पर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके. इस अभियान में स्थानीय नागरिकों में नियमों के पालन के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

