बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय में आयोजित दिव्यांग शिविर में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से एलिम्को द्वारा दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाओं का वितरण किया गया. शिविर में प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी 22 पंचायतों से दिव्यांगजन पहुंचे और बढ़-चढ़कर भाग लिया. शिविर में उपस्थित डॉ. तुषार वर्मा ने बताया कि 80 दिव्यांगों ने उपकरण प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया. सभी का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक किया गया. उन्होंने कहा कि कंपनी जल्द ही सभी को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराएगी. बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड में लाये गये उपकरण सीधे प्रखंड कार्यालय से ही लाभार्थियों को वितरित किये जाएंगे. मौके पर सुरेश मरांडी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. शिविर का उद्देश्य दिव्यांगों को तकनीकी और सामाजिक सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

