ऊर्जानगर मेला मैदान में गायत्री परिवार की ओर से आयोजित 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन महायज्ञ सह विराट पुस्तक मेला के दूसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने हवन आहूति पूजन कर विश्व कल्याण की कामना की. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शांतिकुंज हरिद्वार से आये टोली द्वारा प्रस्तुत भक्ति भजन से सुबह-शाम यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. शाम में युवा जागरण एवं नारी शक्ति जागरण पर आधारित प्रज्ञा पुराण कथा का वाचन शांतिकुंज हरिद्वार के बालक राम रत्न मूल व दुर्गा प्रसाद हरिश्चंद्र द्वारा किया गया. गायत्री महायज्ञ को लेकर यज्ञ स्थल पर विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी.
श्रीराम शर्मा रचित 32 सौ से अधिक पुस्तकों के संग्रह का लगा स्टॉल
यज्ञ स्थल पर पंडित श्रीराम शर्मा द्वारा रचित 32 सौ से अधिक पुस्तकों का संग्रह स्टॉल लगाया गया है. महायज्ञ के दौरान आयोजन कमेटी के सरस्वती रंजन ने बताया कि धार्मिक भावनाओं के विस्तार के साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन, नैतिक मूल्यों के उन्नयन, सुख समृद्धि और सुसंस्कारों के लिए जन-जन को प्रेरित करने के उद्देश्य से महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यज्ञ के तीसरे दिन हवन, दीक्षा संस्कार, विद्या आरंभ संस्कार, मुंडन संस्कार, विवाह दिवस व जन्मदिन संस्कार के अलावा शाम में भव्य दीप महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. महायज्ञ के दौरान गायत्री मंत्र के जाप से ऊर्जानगर, महागामा क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है