14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन के झूलनोत्सव में भक्ति गीतों की सुरलहरियों से गूंजा गोड्डा

मोरे घर में पधारो श्यामा...पर झूमे श्रद्धालु, देर रात तक चलता रहा भजन का दौर

सावन माह के पावन अवसर पर गोड्डा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में झूलनोत्सव की भव्यता देखते ही बन रही है. नगर के गोझी स्थित गांधी नगर दुर्गा मंदिर के समीप आयोजित झूलन कार्यक्रम में भक्ति और संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिला. कार्यक्रम की शुरुआत भजन मोरे घर में पधारो श्यामा, मिलन की रैन, लाल तेरी अखियां नींद भर आयीं… जैसे भावपूर्ण गीतों से हुई, जिन्हें सुनकर श्रोता भाव-विभोर हो उठे. सुप्रसिद्ध भजन गायक बनमाली झा ने रात्रि के प्रत्येक प्रहर के अनुसार भजनों की सुंदर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को कृष्ण भक्ति के सागर में डुबकी लगाने को विवश कर दिया. तबले पर उन्हें गायत्री चरण वत्स ने संगत दी. इस अवसर पर सुनील कुमार झा, अरविंद झा सहित भजन मंडली ने भी सस्वर गायन कर वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम में महिला टोली की सहभागिता ने आयोजन को नई ऊंचाई प्रदान की, जिन्होंने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया. इसी क्रम में शांतिनगर मोहल्ला में निवर्तमान नगर उपाध्यक्ष एवं जिला 20 सूत्री समिति के सदस्य बेणु चौबे की अगुआई में भी झूलनोत्सव का आयोजन हुआ. इसमें गौरीशंकर चौबे, योगानंद सिंह, राजकिशोर, अमृता देवी, अनुराधा देवी, अन्नू कुमारी, त्रिपुरारी सहित अनेक कलाकारों ने भक्ति गीतों से कार्यक्रम को देर रात तक जीवंत बनाये रखा. नगर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी झूलनोत्सव की धूम रही. सदर प्रखंड अंतर्गत मोलनाकिता, पथरगामा के खरियानी समेत विभिन्न ठाकुरबाड़ियों में राधा-कृष्ण की भक्ति से सराबोर श्रद्धालु सावन के इस पर्व का आनंद ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel