प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट . पोड़ैयाहाट प्रखंड परिसर में विश्व आदिवासी दिवस सह स्व. जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक प्रदीप यादव, बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर हांसदा, झामुमो युवा जिला अध्यक्ष राजेश हांसदा ने शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. विधायक ने कहा कि शिबू सोरेन के बदौलत झारखंड राज्य मिला. उनका संघर्ष हमेशा याद रहेगा. उन्होंने पूरे झारखंड में आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को विशेष पहचान दिलाई. बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने कहा कि शिबू सोरेन के जीवन का अध्ययन करना बड़ा कठिन है. एक-एक गांव से उनकी संघर्ष की कहानी जुड़ी है. इस दौरान कहा गया कि, शिबू सोरेन की जीवनी अगले साल के सिलेबस में रहनी चाहिए, ताकि लोग और झारखंड के बच्चे भी उनकी संघर्ष की कहानी जान सकें. भले ही वह हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन वह हमेशा समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. कार्यक्रम में जगदीश हेंब्रम, रामू सोरेन, राजेश हांसदा, अनिल, संजय, लक्ष्मण सिंह, विजय मुर्मू, सचिव अनिल टुडू, कोषाध्यक्ष रावल हेंब्रम, महेंद्र टुडू, महेश सोरेन, जेम्स मुर्मू, देवेंद्र सोरेन, मुकेश टुडू एवं अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

