फरक्का एनटीपीसी एमजीआर रेलवे लाइन के ऊपर ललमटिया केबिन एवं तेलगामा गांव के पास स्थित लोहे का ओवरब्रिज लगभग 40 वर्ष पुराना है. यह ओवरब्रिज क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों के दैनिक आवागमन का मुख्य मार्ग है. लेकिन इन दिनों ओवरब्रिज पर बिछायी गयी लोहे की चादर टूटकर बिखर गयी है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. ग्रामीणों ने कई बार एनटीपीसी प्रबंधन से ओवरब्रिज की मरम्मत कराने का आग्रह किया, लेकिन प्रबंधन केवल आश्वासन ही देता रहा. प्रखंड प्रमुख जशीनता हेंब्रम ने बताया कि एनटीपीसी प्रत्येक दिन एमजीआर रेलवे लाइन के माध्यम से राजमहल परियोजना से कोयला ले जाती है और करोड़ों का मुनाफा अर्जित करती है, फिर भी क्षेत्र के विकास में निवेश नहीं करती. जिला परिषद सदस्य वीणा कुमारी ने कहा कि एनटीपीसी अगर अपने सीएसआर फंड का सही उपयोग करे तो क्षेत्र का विकास संभव है. उन्होंने जोर देकर कहा कि ओवरब्रिज की जल्द मरम्मत की जाये, ताकि ग्रामीणों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके और उन्हें प्रतिदिन होने वाली असुविधा से राहत मिले. ग्रामीण इस मामले में प्रबंधन की तेजी से कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि उनका मुख्य मार्ग सुरक्षित और सुलभ बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

