31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 तक जेएमएम की नगर व पंचायत कमेटी का विस्तार करने का निर्णय

महागामा के मोहनपुर के पास सभागार में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नवगठित प्रखंड समिति व महागामा नगर समिति के सभी पदाधिकारियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

गोड्डा. महागामा के मोहनपुर के पास सभागार में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नवगठित प्रखंड समिति व महागामा नगर समिति के सभी पदाधिकारियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो अजीमुद्दीन ने की. इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रो प्रेम नंदन कुमार, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना खुर्शीद उपस्थित थे. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पार्टी का सदस्यता अभियान कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा. कहा कि 21 मार्च तक महगामा नगर स्थित 17 वार्डों व 25 पंचायतों में कमेटी का विस्तार कर लिया जायेगा. सभी वार्ड, पंचायतों में 25 सदस्यों की कमेटी बनायी जायेगी. अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक सचिव, दो संयुक्त सचिव, दो संगठन सचिव, एक कोषाध्यक्ष सहित 16 कार्यसमिति सदस्य रहेंगे. कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का गर्म जोशी से स्वागत कर किया. जिलाध्यक्ष ने सांगठनिक स्वरूप को विस्तार से रखा. मंईयां सम्मान की राशि एकमुश्त भेजने पर सीएम, कल्पना सोरेन व विधायक के प्रति आभार जताया. बैठक में उपाध्यक्ष मुन्ना खुर्शीद, नगर अध्यक्ष अब्दुल अहब आजाद, पूर्व उपाध्यक्ष श्रवण मंडल, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, रामजी मुर्मू, देवीलाल सोरेन लक्ष्मण साह, लखीराम मरांडी, मो अलीमुद्दीन, मो जहांगीर,मो. जाहिद,मो. अख्तर, विकास सिंह, श्याम सुंदर मांझी, प्रकाश मुर्मू, मसूदन उरांव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें