12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व गोड्डा मंडल कारा में छापेमारी, सुरक्षा व्यवस्था की हुई गहन जांच

डीसी-एसपी ने लिया सुरक्षा स्थिति का जायजा, आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु गोड्डा जिला प्रशासन द्वारा मंडल कारा में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. डीसी अंजली यादव, एसपी मुकेश कुमार तथा एसडीओ बैद्यनाथ उरांव के नेतृत्व में संयुक्त रूप से यह औचक निरीक्षण किया गया. छापेमारी के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस बल की टीमों को विभिन्न समूहों में बांटकर जेल परिसर के अंदर पुरुष व महिला कैदी वार्ड, भोजनालय, भंडार कक्ष, औषधि केंद्र, पंजी कक्ष समेत सभी महत्वपूर्ण स्थलों की गहन तलाशी ली गयी. निरीक्षण के क्रम में किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु की बरामदगी नहीं हुई, जिससे जेल प्रशासन को आंशिक राहत मिली. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कैदियों को दी जा रही चिकित्सकीय सुविधा, भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था एवं कारा परिसर में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की भी विस्तृत समीक्षा की. मंडल कारा के सभी पंजी, रजिस्टर एवं दवाइयों की उपलब्धता की भी जांच की गयी. डीसी ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि जेल में सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जाये तथा बंदियों की स्वास्थ्य सुरक्षा में कोई लापरवाही न बरती जाये. सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति की जानकारी मिलने पर त्वरित रूप से स्थानीय पुलिस को सूचित किया जाये, ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके. साथ ही जेल में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कड़ी जांच सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये. इस विशेष छापेमारी अभियान में एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, श्रवण राम, जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, बीडीओ दयानंद जयसवाल, दिनेश महली, मधुसूदन मोदक सहित महिला व पुरुष पुलिसकर्मी, जेल प्रशासन के अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel