स्थानीय बेथेल मिशन स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर विज्ञान-कला प्रदर्शनी सह मेला आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी अंजली यादव ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया. विद्यालय प्राचार्य अन्ना मार्क ने श्रीमती यादव को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया, वहीं निदेशक प्राणेश सोलोमन ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान व्यक्त किया. छात्रों ने उत्साहपूर्वक अभिवादन किया. श्रीमती यादव ने प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा लगाये गये नवाचार आधारित विज्ञान मॉडल, कलात्मक चित्रकला, हस्तशिल्प, पर्यावरण संरक्षण प्रोजेक्ट और समकालीन वैज्ञानिक प्रयोगों का निरीक्षण किया. उन्होंने बच्चों की सृजनात्मक प्रतिभा, नये प्रयोग और टीमवर्क की भावना की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में रचनात्मक सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करते हैं. विद्यालय प्रांगण में मेले में खाने-पीने के स्टॉल, हस्तनिर्मित वस्तुएं, खेल-खिलौने और छात्रों द्वारा तैयार घरेलू उत्पादों की प्रदर्शनी लगी. अभिभावक और स्थानीय लोग बच्चों के साथ उत्सुकता पूर्वक स्टॉलों का भ्रमण करते दिखे. मुख्य आकर्षण तारामंडल रहा, जिसने बच्चों और अभिभावकों की उत्सुकता बढ़ायी. बच्चों के रोबोटिक्स प्रोजेक्ट, जल संरक्षण मॉडल, सौर ऊर्जा उपकरण, कृषि नवाचार मॉडल और डिजिटल आर्ट प्रदर्शनी का केंद्र बने. कला अनुभाग में पोट्रेट स्केचिंग और प्रकृति पर आधारित पेंटिंग्स ने सभी का ध्यान आकर्षित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

