सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के पहाड़िया आदिवासी बाहुल्य डाहूबेड़ा गांव में रविवार को जलमीनार टूट कर गिरने से मलवे में दबकरर दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल गये, जिसमें दो बच्चों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. सभी बच्चों की उम्र तीन से छह वर्ष बतायी जा रही है. बताया जाता है कि पांचों बच्चे सोलर जलमीनार के नीचे स्नान कर रहे थे. तभी जलमीनार की दीवार अचानक गिर गयी. परिजन मृत व घायल बच्चों को लेकर परिजन सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचे. सूचना पर डीसी अंजली यादव व एसपी मुकेश कुमार अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली. मरनेवालों में धर्मेंद्र पहाड़िया (6) पिता रमेश पहाड़िया और मेसा पहाड़िया (5) पिता जेठरो पहाड़िया है. वहीं घायलों में गौरव पहाड़िया (5) पिता धर्मा पहाड़िया, चंदन पहाड़िया (6) व मेसानाथ पहाड़िया (4) पिता सुंदर पहाड़िया है. गौरव व मेसनाथ पहाड़िया को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. वहीं चंदन का इलाज गोड्डा सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मृत दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में होने के बाद देर शाम परिजनों को सौंप दिया गया. एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, एसडीपीओ अशोक रविदास, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली भी सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचे थे.
जलमीनार का मलवा गिरने से गांव में मची अफरा-तफरी
मृत बच्चों की मां मंगली पहाड़िन व महड्डी पहाड़िन ने बताया कि स्नान कर रहे बच्चों पर जलमीनार मलवा गिरने पर गांव में अफरा तफरी मच गयी. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायल एवं मृत बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र सुंदरपहाड़ी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया. सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही धर्मेंद्र व मेसा की मौत हो गयी.पुत्र के शव को गोद में लिये अस्पताल पहुंचे पिता
मृत धर्मेंद्र के शव को उसके पिता रमेश पहाड़िया एवं मेसा के शव को पिता जेठा पहाड़िया गोद में उठाये सदर अस्पताल पहुंचे. एंबुलेंस से शव को उतारने के बाद दोनों के पिता अपने-अपने बच्चे के शव को गोद में लेकर अस्पताल के अंदर जा रहे थे, यह तसवीर देखकर सभी संवेदनशील हो गये. बताया गया कि रविवार की वजह से कर्मी की कमी के कारण पिता ने ही एंबुलेंस से बच्चे को उतारने का काम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

