पथरगामा के सिद्ध शक्तिपीठ योगिनी मंदिर के प्रधान पुजारी और एसबीएसएसपीएसएस जनजातीय डिग्री महाविद्यालय पथरगामा के पूर्व प्राचार्य प्रो. आशुतोष सिंह उर्फ आशु बाबू का इलाज के दौरान कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. स्व सिंह के निधन की खबर मिलते ही गोड्डा के पथरगामा, बारकोप सहित पूरे प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गयी. स्व. सिंह अपने पीछे पत्नी पूर्णिमा चक्रवर्ती, बड़े पुत्र सत्यजीत सिंह बॉबी और छोटे पुत्र प्रसेनजीत सिंह बबलू सहित पूरा परिवार छोड़ गये हैं. छोटे पुत्र प्रसेनजीत सिंह ने बताया कि उनके पिता कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और इलाज के लिए उन्हें कोलकाता ले जाया गया था, जहां उनका निधन हो गया. पूर्व प्राचार्य के निधन से महाविद्यालय परिवार भी शोकाकुल है. डिग्री महाविद्यालय में प्राचार्य उमेश पंडित की अध्यक्षता में कॉलेज कर्मियों ने शोक सभा का आयोजन किया और मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. इस दौरान प्राचार्य उमेश पंडित ने कहा कि स्व. सिंह मृदुभाषी और सभी के बीच अत्यंत लोकप्रिय थे. उनकी कमी महाविद्यालय और समाज में हमेशा खलेगी. उन्होंने परिवार के प्रति ईश्वर से सहनशीलता और शक्ति प्रदान करने की कामना की. जानकारी के अनुसार, स्व. सिंह महाविद्यालय के संस्थापकों में से एक थे और उन्होंने कॉलेज के लिए जमीन दान दी थी. उनकी गहरी आस्था योगिनी माता के प्रति रही और वे युवा जीवन से ही माता की आराधना में लीन रहते थे. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने प्रधान पुजारी के तौर पर योगिनी मंदिर में लंबे समय तक सेवा दी. स्व. सिंह की धर्मपत्नी पूर्णिमा चक्रवर्ती भी एसबीएसएसपीएस जनजातीय इंटर कॉलेज पथरगामा में प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्त हैं. इसके अलावा वे लखनपहाड़ी पंचायत की मुखिया भी रह चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

