22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुड़ेरीचक गांव जाने वाली कच्ची सड़क की स्थिति बदहाल

कुड़ेरीचक गांव जाने वाली कच्ची सड़क की स्थिति बदहाल

प्रतिनिधि, पथरगामा. प्रखंड के कुड़ेरीचक गांव जाने वाली पगडंडीनुमा कच्ची सड़क की हालत काफी बदहाल नजर आ रही है. मालूम हो कि झारखंड राज्य गठन के इतने वर्षों बाद भी इस गांव की सड़क का पक्कीकरण नहीं हो सका है. गांव तक पहुंचने वाली इस सड़क में कई बड़े व छोटे गड्ढे हो चुके हैं, जिससे आवाजाही करने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि झारखंड सरकार के श्रम नियोजन मंत्री सह गोड्डा विधायक से क्षेत्र की जनता को आशा है कि वे कुड़ेरीचक गांव की इस जर्जर कच्ची सड़क के पक्कीकरण की दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे. स्थानीय ग्रामीणों कुंदन कुमार दर्वे, महेश दर्वे, जयकांत दर्वे, गुंजन राय, विक्रम दर्वे, उमा देवन, फल्लू देवन, बबलू मंडल, मंटू मंडल, नरेश मांझी, बोला देवन, विपिन देवन, विलास मांझी, श्याम दर्वे, पिंटू दर्वे, राजकिशोर दर्वे, कपिल दर्वे, संजीव दर्वे, किस्तू दर्वे, अरुण मांझी, तिलेश्वर देवन आदि का कहना है कि बारिश के मौसम में यह कच्ची और टेढ़ी-मेढ़ी सड़क चलने लायक नहीं रह जाती है. कई दिनों तक सड़क पर जलजमाव व कीचड़ बना रहता है, जिससे पैदल चलने वालों को भी विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है. ग्रामीणों का कहना है कि अंधेरा होने के बाद इस सड़क पर दुर्घटना की संभावना और भी अधिक बढ़ जाती है. समय-समय पर इस कच्ची सड़क के पक्कीकरण की मांग उठायी जाती रही है, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस कार्य धरातल पर नहीं दिख रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि कुड़ेरीचक गांव जाने वाले इस मुख्य मार्ग का शीघ्र ही पक्कीकरण कराया जाए, ताकि गांववासियों को आवागमन में सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel