10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेटबंधा तालाब में मिला किशोर का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

लापता था 11वीं का छात्र गुलशन, गले पर मिले संदिग्ध निशान

ललमटिया थाना क्षेत्र के हेटबंधा तालाब में सोमवार दोपहर ग्रामीणों ने एक किशोर का शव देखा. इसकी सूचना तुरंत ललमटिया थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रोशन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला. शव की पहचान गुलशन कुमार (15 वर्ष), ग्राम कोरका खास, थाना बलबड्डा निवासी के रूप में हुई है. गुलशन बलबड्डा स्थित एक स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र था और पांच बहनों में इकलौता भाई था. उसके पिता तमिलनाडु में मजदूरी करते हैं. गुलशन रविवार शाम 6 बजे से घर से लापता था. उसी रात गांव में जन्माष्टमी का कार्यक्रम चल रहा था. जब वह रातभर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सोमवार सुबह बलबड्डा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. शव मिलने की सूचना पर मां सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. वे बार-बार बेहोश हो रही थीं. ग्रामीणों के अनुसार, शव पर कपड़े नहीं थे और गले पर काले धब्बे जैसे निशान मिले हैं. इससे परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. उन्होंने सवाल उठाया कि गांव में ही कई तालाब होते हुए गुलशन हेटबंधा जैसे दूरस्थ तालाब तक क्यों गया, यह संदेह का विषय है. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी बोले

फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

-रोशन कुमार, थाना प्रभारी, ललमटियाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel