लोक आस्था और सूर्योपासना का प्रतीक चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार को उगते सूर्य भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के साथ श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में संपन्न हो गया. अहले सुबह से ही महागामा प्रखंड के हनवारा थाना क्षेत्र के सुंदर नदी, गेरूआ नदी, नरैनी तालाब और कोयला तालाब पर संग्रामपुर, हनवारा, रामकोल, नारायणपुर, डुमरिया, विश्वासखानी सहित आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सभी घाटों पर आस्था का ऐसा दृश्य देखा गया मानो पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया हो. जैसे ही क्षितिज पर सूर्य की पहली किरण दिखाई दी, सभी व्रतियों ने श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. इस दौरान व्रतियों ने परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की दीर्घायु और समाज के कल्याण की कामना की. पर्व के दौरान हनवारा थाना पुलिस और प्रखंड प्रशासन की ओर से सुरक्षा और स्वच्छता की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि इस वर्ष भी लोक आस्था का महापर्व शांति, श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर से अपने परिवार और समाज की समृद्धि की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

