17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेल्सटैक्स विभाग की कार्रवाई की आशंका से व्यापारियों में हड़कंप, ईडी की अफवाह ने बढ़ाया डर

गोड्डा बाजार में अफरातफरी. छापेमारी की सूचना पर तीन घंटे तक स्वतः स्फूर्त रहा बंद

बुधवार की दोपहर के बाद गोड्डा शहर का मुख्य बाजार अचानक बंद हो गया. बड़ी संख्या में दुकानदारों ने आनन-फानन में अपने-अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिरा दिये. कपड़ा, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, मेडिकल, कॉस्मेटिक समेत विभिन्न प्रकार की दुकानों में सन्नाटा पसर गया. लगभग तीन घंटे तक बाजार स्वतः स्फूर्त बंद रहा, जिससे दूर-दराज से आये ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया गया कि सेल्सटैक्स विभाग की ओर से जीएसटी जांच के तहत छापेमारी की टीम बाजार पहुंचने वाली थी. जैसे ही इसकी सूचना व्यापारियों को मिली, बाजार में अफरा-तफरी मच गयी और देखते ही देखते सैकड़ों दुकानें बंद हो गयी. टीम कुछ देर बाजार में पहुंची जरूर, लेकिन अधिकांश दुकानें बंद देखकर बिना कार्रवाई के लौट गयी. कुछ दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि किसी ने यह अफवाह फैला दी थी कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम बाजार में छापेमारी करने वाली है, जिससे घबराकर सभी दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं. एक दिन पूर्व साहेबगंज के कबाड़ी दुकानों में हुई कार्रवाई की खबर ने इस अफवाह को और बल दिया. ग्राहकों को हुई भारी परेशानी छोटे दुकानदारों के साथ-साथ बड़े व्यापारी भी दुकानें बंद कर बाजार से गायब हो गये. इससे ग्रामीण इलाकों से खरीदारी के लिए आये लोग परेशान रहे. खासकर बिल न मिलने और जीएसटी रजिस्ट्रेशन में जटिलताओं को लेकर व्यापारियों ने चिंता जतायी. दुकानदार रवि, सुमित, अरुण, मनोज आदि ने बताया कि जीएसटी की प्रक्रिया बहुत जटिल है, जिससे छोटे व्यवसायियों को इसे समझना और पालन करना कठिन हो जाता है. उन्होंने सरकार से जीएसटी प्रणाली को सरल बनाने की मांग की, ताकि हर व्यापारी पारदर्शिता के साथ काम कर सके. छापेमारी की सूचना पहले से लीक होने की आशंका सूत्रों के अनुसार, विभाग के अंदर ही कुछ ऐसे लोग हैं जो छापेमारी से पहले ही सूचना बाजार तक पहुंचा देते हैं, जिससे टीम को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाती. अक्सर दुकानदार पहले से सतर्क हो जाते हैं और कार्रवाई बेअसर हो जाती है. कोट आज बाजार में जीएसटी को लेकर सेल्सटैक्स विभाग की ओर से छापेमारी की सूचना थी. जैसे ही टीम के आने की जानकारी मिली, व्यापारियों ने स्वतः अपनी दुकानें बंद कर दी थीं. -दिनेश महली, थाना प्रभारी, नगर थाना, गोड्डा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel