ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के चपरी पंचायत के अंतर्गत चांद आजीविका महिला ग्राम संगठन में बदलाव दीदी, सामाजिक दीदी और समूह की दीदियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया. इस मौके पर उपस्थित सभी ने चौक-चौराहे और मंदिर स्थल पर जाकर साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश लोगों तक पहुंचाया, साथ ही हाथ धुलाई भी करवाया गया. सभी दीदियों को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गयी. स्वच्छता अभियान के तहत सभी दीदियों को जागरूक किया गया एवं बताया गया कि हमारे समाज में जहां भी जल जमाव, गड्ढे में कचरा या गंदगी है उसे साफ-सफाई करना है और रखना है. चाहे वह हमारा घर हो या हमारे समाज के अंतर्गत ग्रामीण सड़क, नाली या हमारे घर के आंगन हो, सभी जगह पर साफ-सफाई रखना आवश्यक है और साथ अपने परिवार पर भी ध्यान देना चाहिए. भोजन करने से पहले हाथ धोना अनिवार्य है. कोई भी कार्य करने से पहले साफ-सफाई पर ध्यान देना आवश्यक है. यह सब बातें सभी को बताया गया. स्वच्छता अभियान रैली के माध्यम से गांव-मुहल्ले के लोगों को जागरूक करने का काम किया गया, जिनमें सभी दीदियों ने शपथ लेते हुए कहा कि स्वच्छता से ही हर बीमारी को दूर भगाया जा सकता है. कार्यक्रम का संचालन सीआरपी रेखा देवी ने किया. मौके पर नूतन देवी, सरिता देवी, संगीता देवी, सुषमा देवी, सोनी देवी सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

