24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी की तैयारी जोरों पर, मूर्ति बनाने में जुटे हैं कलाकार

रूंजी पंचायत के रूंजी व कजरैल में होता है चैती दुर्गा पूजा का आयोजन

Audio Book

ऑडियो सुनें

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी की तैयारी जोरों पर चल रही है. क्षेत्र के रूंजी पंचायत के रूंजी व कजरैल गांव में चैती दुर्गा पूजा की व्यापक तैयारी चल रही है. दोनों स्थानों पर भव्य प्रतिमा स्थापित कर मैया की पूजा आराधना होती है. कजरैल गांव में पूजा व भव्य मेले की तैयारी को लेकर बिहार के मुंगेर जिले के कलाकार पंकज पंडित (मुंगेर में बड़ी दुर्गा मंदिर में प्रतिमा का निर्माण कार्य करते हैं) के द्वारा भव्य प्रतिमा का निर्माण कार्य किया जा रहा है. मेले की व्यापक तैयारी को लेकर बंगाल के कोलकाता के कलाकारों द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

मैया की प्रतिमा स्थापित कर की जाती है पूजा अर्चना

मेले के आयोजक सह व्यवस्थापक जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार पोद्दार ने बताया कि इस गांव में लंबे समय से मैया की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है. इस प्रांगण में तीन दिवसीय भव्य मेले में आसपास गांव के हजारों हजार की तादात में लोग आते हैं और जमकर मेले का लुप्त उठाते है. आगामी छह, सात व आठ अप्रैल को भव्य मेले का आयोजन होगा. बताया कि इस वर्ष मेले की व्यापक तैयारी चल रही है. मेले में मीना बाजार, तरामाची, झूला, ब्रेकडांस व मौत का कुंआ आकर्षक का केंद्र होगा. इसी मंदिर परिसर से 30 मार्च को हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसमें हजारों की तदात में श्रद्धालु भाग लेंगे. संध्या सात बजे से रात्रि 11 बजे तक भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा.

श्रद्धालुओं को कथा का अमृतपान करायेंगी किशोरी कृष्ण नंदनी

गुरुधाम वृंदावन से पधारीं कथा वाचिका किशोरी कृष्ण नंदनी जी महाराज द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को अमृतपान कराया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूरे गांव के युवा अपने-अपने कार्यों में लगे हुए हैं. परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा. मेले में श्रृंगार व अन्य दुकानें सजने लगी है. कमेटी की ओर से पूरे परिसर में लाइटिंग की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी, ताकि रात के अंधेरे में भी उजाला दिखायी दे. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर को इस बार व्यापक पैमाने पर सजाने को लेकर बंगाल के कोलकाता से फुल मंगवाया जा रहा है, ताकि मैया के मंदिर को भव्य तरीके से सजाया-संवारा जा सके. आगंतुक लोगों की निगरानी मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से निगाह रखी जाती है. उन्होंने बताया कि मैया में इतनी शक्ति अपरंपार है कि अन्यत्र स्थानों पर रहने वाले गांव के लोग बड़ी उल्लास के साथ आकर मैया का दर्शन कर बड़ी संख्या में चढ़ावा चढ़ाते हैं. इसको लेकर गांव में काफी उल्लास का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel