12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत फ्रांसिस मध्य विद्यालय काठीबाड़ी में गोल्डन जुबली समारोह संपन्न

50 वर्षों की शिक्षा यात्रा का जश्न, बच्चों और शिक्षकों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

पोड़ैयाहाट प्रखंड के संत फ्रांसिस मध्य विद्यालय काठीबाड़ी में स्कूल के स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डन जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर दानियाल किस्कू ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इसके अलावा, एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभु यीशु को याद किया गया. फादर डेनियल किस्कू ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 50 वर्षों में विद्यालय ने कई मुकाम हासिल किये हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने एक-दूसरे को बधाई दी और भविष्य में भी विद्यालय के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया. इस दौरान शिक्षक मानवेल टुडू, मुखिया रोज मेरी मुर्मू, सामाजिक कार्यकर्ता शुशील टुडू, देवीलाल हेंब्रम, जोलेन शिशिर मुर्मू आदि मौजूद थे. उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किये और विद्यालय के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये और विद्यालय के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि विद्यालय ने उन्हें शिक्षा के साथ-साथ जीवन के मूल्यों को भी सिखाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel