22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराना दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

सीसीटीवी खंगालने पर आग लगने व चोरी की घटना का मिल सकता है सुराग

महागामा थाना क्षेत्र के महागामा हटिया चौक स्थित एक किराना दुकान में बीती रात अगलगी की घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं बगल के ही एक किराना दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर नकद राशि सहित हजारों का सामान लेकर फरार हो गया. घटना के संबंध में अगलगी पीड़ित दुकानदार श्रवण पोद्दार ने बताया कि बीती रात नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे. रात के दो बजे दुकान के अगल-बगल के पड़ोसियों द्वारा उन्हें सूचना दी गयी कि दुकान में आग लग गयी है. इसके बाद आनन-फानन में आकर देखा, तो दुकान में भयंकर आग लगी थी. इस दौरान दुकान में रखा सामान धूं- धूं कर जल रहा था. शोर मचाने पर जमा हुए स्थानीय लोगों ने एक घर से बोरिंग का पानी लेकर डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया. स्थानीय लोगों के मुताबिक आग बुझाने के लिए नगर पंचायत के दमकल वाहन को फोन किया गया. लेकिन दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंचा. आग की लपटें भयावह होने के कारण दुकान में रखा पांच लाख का किराना सामान जलकर राख हो गया. वहीं बगल के दुकानदार कमल मोदी ने बताया कि उनके दुकान में भी गेट तोड़कर दुकान में रखा नकद पैसा, मोबाइल सहित 25 हजार के सामान की चोरी बीती रात चोरों ने कर ली है. आग बुझाने पहुंचने के दौरान दुकान का गेट टूटा देखकर चोरी की घटना का पता लगा. इधर आग लगने की घटना के बाद दुकानदार के परिजन दुकान जलता देख बिलख कर रोने लगे. आग लगने की सूचना पर महागामा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन किया. घटना को लेकर दुकानदार श्रवण पोद्दार ने सीओ खगेन महतो को आवेदन सौंप कर अगलगी में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने की गुहार लगायी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक घटनास्थल के आसपास मकानों में लगे सीसीटीवी खंगालने पर आग लगने व चोरी की घटना का सुराग मिल सकता है. इधर महागामा मेन बाजार में एक ही रात आग लगने व चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हटिया चौक के अगल-बगल के क्षेत्र में अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है, जिसकी वजह से भी लोगों को हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें