ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हो गया. क्षेत्र के विभिन्न तालाबों और नदियों में श्रद्धालुओं ने सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित कर अपनी आस्थाओं का निवेदन किया. इस दौरान व्रति अपनी-अपनी डालों और सूप लेकर घाटों पर पहुंचे. इस महापर्व पर व्रती दंडवत करते हुए लंबी दूरी तय कर अपने-अपने घाटों पर पहुंचे. घाटों पर आस्था का दृश्य था और तालाब छठ व्रतियों से भर गये थे. महिलाएं अपने-अपने स्वर में छठी मैया के गीत गाते हुए वातावरण को भक्तिमय बनाए हुए थीं. सभी तालाबों को लाइटिंग से सजाया गया था, जो वातावरण को और भी भव्य बना रहा था. बीडीओ विजय कुमार मंडल ने बताया कि इस आस्था के महापर्व में सभी घाटों पर सुरक्षा और सुविधा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. उन्होंने यह भी बताया कि व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए तालाबों और नदियों का बारी-बारी से निरीक्षण किया गया. ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि तालाबों में अत्यधिक पानी के चलते बेरिकेटिंग की व्यवस्था की गयी थी और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौकीदारों की तैनाती की गयी थी. इस तरह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

