12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजमहल कोल परियोजना में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

कोल इंडिया का झंडा फहराकर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का दिया संदेश

राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर परियोजना के महाप्रबंधक परिचालन सतीश मुरारी द्वारा कोल इंडिया का झंडा फहराया गया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि परियोजना क्षेत्र में 17 नवंबर से 22 नवंबर तक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य परियोजना कर्मियों को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना है. मनुष्य का स्वास्थ्य अनमोल होता है और स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, जिस पर सभी को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने सुरक्षा के संबंध में कहा कि जीरो दुर्घटना का लक्ष्य बनाकर कार्य करने से दुर्घटना की संभावना अत्यंत कम हो जाती है. महाप्रबंधक ने कहा कि सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए परियोजना के सभी संवैधानिक प्रावधानों का पालन करना आवश्यक है और किसी भी कार्य को लापरवाही से नहीं करना चाहिए. इससे खनन क्षेत्र में कार्यरत कर्मी खतरे में नहीं पड़ेंगे और किसी संपत्ति को भी नुकसान नहीं होगा. इस अवसर पर परियोजना के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने की शपथ भी ली. मौके पर खनन मैनेजर ओपी चौधरी, सेफ्टी ऑफिसर पी. वर्णवाल, रामानंद प्रसाद, पवन कुमार, रामसुंदर महतो, सुनील पंडित और आशुतोष मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel