14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाइल्स शोरूम में पुलिस ने की छापेमारी, पांच किलो गांजा व 25 लाख नकद बरामद

व्यवसायी पुत्र ने पुलिस के साथ किया नोक-झोंक, कुछ वर्ष पहले भी हुई थी व्यवसायी के यहां छापेमारी

गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के पिरोजपुर में सीओ अभिनव कुमार व थाना प्रभारी नीतीश अश्वनी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है. इस अभियान में टीम को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना पर छापेमारी के दौरान टीम को जॉनसन टाइल्स नामक शोरूम से करीब पांच किलो गांजा एवं घर के अंदर तकिया व झोले में रखा करीब 20 से 25 लाख रुपये नकद बरामद किया गया है. व्यवसायी धर्मेंद्र साह के दुकान के साथ आवास पर भी गहन छापेमारी के दौरान नकद राशि व गांजा बरामद किये जाने के दौरान शोरूम के मालिक श्केरी साह के पुत्र ने पुलिस टीम के साथ नोकझोंक कर अभद्र व्यवहार भी किये जाने की बात थाना प्रभारी द्वारा कही गयी.

पहले भी हुई है छापेमारी

छापेमारी टीम की ओर से टाइल्स के शो रूम व गोदाम में पहले छापा मारा गया. इस दौरान गोदाम से करीब पांच किग्रा गांजा व करीब 20 से 25 लाख नकद बरामद किया गया. राशि को तकिया व झोला के अंदर छिपाकर रखा गया था. छापेमारी के दौरान शो रूम के मालिक के पुत्र रामयतन साह व दो स्टाफ के साथ अन्य दो-तीन लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. खबर लिखे जाने तक टीम की ओर से छापेमारी जारी रखने की बात बतायी गयी है.

गांजा के स्पलायर के रूप में धमेंद्र साह चर्चित

मेहरमा थाना प्रभारी ने बताया कि मेहरमा बायपास पिरोजपुर स्थित धर्मेंद्र साह गांजा सप्लायर के रूप में पुलिस के संज्ञान में पहले से है. इससे पहले भी उसके आवास पर छापेमारी की गयी है. गुप्त सूचना मिलने पर गुरुवार को श्री साह के जॉनसन टाइल्स के शोरूम व बगल स्थित घर में छापेमारी की गयी. दौरान पांच किग्रा गांजा व करीब 20 से 25 लाख नकद बरामद किया गया है. बताया कि छापेमारी जारी है. पुलिस ने नोक-झोंक के मामले पर कहा कि छापेमारी के लिए जॉनसन शोरूम पहुंचने पर शोरूम के मालिक के पुत्र रामयतन साह द्वारा अभद्रता बरती गयी. पुलिस मामले की पूरी तह तक जा रही है.

गांजा का पिरोजपुर से होता रहा है स्मलिंग

क्षेत्र के लोगों के बीच छापेमारी के बाद चर्चा बना हुआ है. पिरोजपुर में गांजा की बड़ी मात्रा में बिहार से लाकर इसका धंधा वर्षों से चला आ रहा है. पिरोजपुर गांजा का सप्लाई के मामले में प्रखंड क्षेत्र का अड्डा बताया गया है. करीब चार वर्ष पूर्व एक व्यक्ति के घर से करीब 50 किग्रा बरामद किया गया था. अलावा तीन-चार अन्य स्थानों में छापेमारी कर पूर्व के वर्षों में पुलिस प्रशासन द्वारा गांजा को पकड़ा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel