झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल पांच यूनिट रक्त का संग्रह किया. रक्त संग्रहण कार्य स्वास्थ्यकर्मी जान पहाड़िया, एलटी अंदरेश हेंब्रम, राकेश मेहता और सज्जाद खान की देखरेख में संपन्न हुआ. इस दौरान क्षेत्र के युवा एवं समाजसेवी उत्साहपूर्वक रक्तदान में शामिल हुए. शिविर में चंदन कुमार महतो, मुनिलाल पंजियारा, पंकज कुमार महतो, सुशांत सौरभ और शैलेंद्र कुमार ने एक-एक यूनिट रक्तदान किया. रक्तदाताओं ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे किसी जरूरतमंद का जीवन बचाया जा सकता है और शरीर भी स्वस्थ रहता है. एलटी अंदरेश हेंब्रम ने बताया कि झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर इस शिविर का आयोजन जरूरतमंदों की सहायता हेतु रक्त संग्रह करने के उद्देश्य से किया गया है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान कर समाजसेवा में भाग लेने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

