12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालयों की प्रगति और शिक्षा व्यवस्था सुधार पर की गयी समीक्षा

बोआरीजोर में प्रखंड स्तरीय शिक्षा समीक्षा बैठक आयोजित

बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी सुभाष अनुराग एक्का ने की. बैठक में तीन संकुलों के मध्य विद्यालय गोपालपुर, मध्य विद्यालय दलदली एवं मध्य विद्यालय हाट डुमरिया के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे. सुभाष अनुराग एक्का ने विद्यालय वार समीक्षा करते हुए कहा कि डीसी के निर्देशानुसार विद्यालयों की साप्ताहिक समीक्षा की जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है. उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों एवं प्रगति को ऑनलाइन अपलोड किया जाये, ताकि सुधार की आवश्यकता होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. बैठक में छात्र और शिक्षक की उपस्थिति, गुरुजी एप में सिलेबस अपलोड, निपुण भारत मिशन की प्रगति, रेल परीक्षा संचालन, छात्रवृत्ति, पोशाक और साइकिल वितरण सहित विद्यालय के कक्षा कक्ष, शौचालय, पेयजल और बेंच डेस्क की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई. मौके पर बीइइओ हरिप्रसाद ठाकुर, बीपीओ बंदना भारती, बीआरपी राजेश कुमार, समसुल हक, अमित कुमार, राजकुमार, सुदीप चंद्र ठाकुर, मंजू कुमारी, विकास कुमार, राजीव कुमार, पुलिसराम हेंब्रम और मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक ने विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार और प्रबंधन में सुधार को और मजबूती दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel