महागामा प्रखंड क्षेत्र के मनियामोर गांव में दो दिवसीय फुटबॉल सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. उक्त फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच मोहनपुर व बाघमारा टीम के बीच खेला गया, जिसमें मोहनपुर की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनीं. इस मौके पर विजेता मोहनपुर टीम को भाजपा नेता प्रबोध सोरेन ने 50 हजार नकद राशि देकर पुरस्कृत किया. वहीं उपविजेता टीम बाघमारा को शिक्षक सुनील मुर्मू ने 40 हजार नकद देकर पुरस्कृत किया. तीसरे व चौथे स्थान पर रही गोड्डा और जेठानी टीम को पुलिस टुडू व ग्राम प्रधान ने 10-10 हजार नकद देकर पुरस्कृत किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राम तुरी बाघमारा टीम को दिया गया. वहीं बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार प्रकाश हेंब्रम को मिला. प्रतियोगिता में कमेंटेटर के रूप में विशाल हेंब्रम व मनोज हेंब्रम मौजूद थे. प्रतियोगिता के दौरान अध्यक्ष पुलिस टुडू, दिनेश मुर्मू, देवी राम मुर्मू, शिव सोरेन, अजय मुर्मू सहित खेल प्रेमियों की भारी भीड़ मैदान के चारों ओर लगी रही. दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान पारंपरिक आदिवासी नृत्य संगीत प्रस्तुत किया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले नृत्य संगीत टीम को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है