होली में जिलेभर में अलग-अलग सडक दुर्घटनाओं में कई बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. नशे में धुत्त होकर बाइक चलाना हुड़दंगियों के लिए महंगा साबित हुआ. एक ओर जिले में सभी लोग होली मनाने में मशगूल थे. वहीं दूसरी ओर होली में सदर अस्पताल आधे दिन के बाद ही सड़क दुर्घटना में घायलों से पटा रहा. दुर्घटना में घायल होने वालों की कतार बढ़ती चली गयी. देर शाम तो एक बाइक सवार ने पोड़ैयाहाट के बक्सरा मुखिया हेमंत कुमार को ठोक दिया, जिसमें बाइक सवार हेमंत कुमार का पैर टूट गया. बेहतर उपचार के लिए उन्हें रांची रेफर किया गया. वहीं दूसरी ओर होली के हुड़दंग में शराब के नशे में धुत्त होकर कई बाइक सवार युवक घायल हुए. पहली घटना शुक्रवार को गोड्डा शहर के नगर थाना क्षेत्र के रामनगर के पास हुई. इसमें दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. बताया जाता है कि एक बाइक पर तीन युवक सवार थे और दूसरे बाइक पर दो युवक सवार थे. दोनों बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस को सूचना दी गयी और मौके पर एंबुलेंस पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने घायलों का इलाज किया. डॉक्टर ने बताया कि पांच घायल युवक में दो की स्थिति गंभीर है, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. इसमें नीतीश कुमार और प्रीतम कुमार को रेफर किया गया है. वहीं अखिलेश कुमार, सुमित कुमार, पवन कुमार का सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सभी नशे में धुत्त थे. दूसरी घटना शुक्रवार शाम की है, जहां शराब के नशे में धुत बाइक सवार 21 वर्षीय युवक चंद्रशेखर कुमार बाइक से गिरकर बुरी तरह घायल हो गये, जिसमें सिर पर गंभीर चोट आई है. घायल युवक का सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. फिलहाल स्थिति स्थिर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है