गोड्डा जिले के सरकंडा चौक पर बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पिता और पुत्र घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, पुनसिया गांव निवासी ब्रजेश सेन अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ बाइक से गोड्डा बाजार की ओर जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक सरकंडा चौक पहुंची, ब्रजेश सेन ने कार को ओवरटेक करने का प्रयास किया. इसी दौरान बाइक असंतुलित होकर कार से टकरा गयी और दोनों सड़क पर गिर गये. घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार चालक ने सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया. हादसे में पिता-पुत्र की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग अक्सर व्यस्त रहता है और यहां वाहन चालकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. हादसे में मामूली लापरवाही के कारण गंभीर चोटें भी लग सकती हैं. अधिकारियों ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के उपायों को और सख्त करने की आवश्यकता जतायी है, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

